मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमसी कर्मचारियों की हर रोज बनेगी प्रोग्रेस रिपोर्ट

07:01 AM Sep 12, 2021 IST

आदित्य शर्मा

Advertisement

चंडीगढ़/पंचकूला, 11 सितंबर

चंडीगढ़ में अरसे से लटकी पड़ी परियोजनाओं के काम जल्द सिरे चढ़ाने के लिए कमिशनर आनंदिता मित्रा ने अधिकारियों से हर रोज प्रोग्रेस रिपोर्ट देने को कहा है। इन दिनों ग्राउंड रिपोर्ट का जायजा ले रहीं आनंदिता मित्रा ने अधिकारियों को साफ कर दिया है कि वे वर्क परफार्मेंस की रिपोर्ट उन्हें भेजने के साथ गूगल फार्म पर भी भेजें ताकि रिपोर्ट का रिकार्ड मेनटेन करने में कोई दिक्कत ना हो। कमिशनर को शहर में पद संभाले हुए 1 महीना होने जा रहा है। इस दौरान वे लगातार विभिन्न सरकारी परियोजनाओं की स्थिति और इनके वर्क आर्डर व टेंडरों और ठेकेदारों से लेकर कर्मचारियों तक की परफार्मेंस का ब्यौरा जुटा रही हैं।

Advertisement

नागरिकों को बेहतर सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से नगर निगम कमिश्नर मित्रा ने आज सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे गूगल फॉर्म पर रोज़ाना की अपने काम की प्रगति संबंधी तस्वीरों समेत रिपोर्ट पेश करें। इन आदेशों का फील्ड स्टाफ को सौंप कार्यों का सौ फीसद पालन करना होगा।

कार्यों की तस्वीरें भी करनी होंगी अपलोड

निगम कमिशनर ने अफसरों को अपनी अधीन कर्मचारियों को गूगल फार्म भर कर डेली रिपोर्ट भरने की जानकारी देने को कहा है। ताकि वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट में किसी तरह का विलंब ना हो। उन्होंने कहा कि फील्ड स्टाफ को फॉर्म भरना पड़ेगा और उनकी रिपोर्ट अपने आप एक ड्राफ्ट के रूप में सेव हो जाएगी। इसके जमा होने के बाद वरिष्ठ अधिकारी फील्ड रिपोर्टों और असाईनमेंट्स को अपने फ़ोन पर चैक कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि फील्ड स्टाफ और सम्बन्धित अधिकारियों को प्रगति फॉर्म में किए गए कार्यों की पहले और बाद की तस्वीरें अपलोड करनी होंगी।

Advertisement
Tags :
कर्मचारियोंप्रोग्रेसबनेगीरिपोर्ट