मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार्यक्रमों की शुरुआत त्रिवेणी रोपण से हो : इंद्रेश कुमार

08:37 AM Dec 12, 2024 IST
भिवानी स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में त्रिवेणी रोपित करते आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार, कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी । -हप्र

भिवानी, 11 दिसंबर (हप्र)
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर करते हुए त्रिवेणी बाबा ने त्रिवेणी का पौधा रोपित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है और यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इसे स्वच्छ और हरा-भरा रखें। उन्होंने यह भी कहा कि मानवीय गतिविधियों के कारण धरती के तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिससे प्रकृति संकट में है। इस बदलाव से नदियां, महासागर, और पहाड़ सब प्रभावित हो रहे हैं, और इसे रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि त्रिवेणी हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सभी प्रकार के कार्यक्रमों की शुरुआत त्रिवेणी के पौधारोपण से की जानी चाहिए। त्रिवेणी के पौधे हिंदू धर्म में पवित्र माने जाते हैं, और इनसे जुड़ी सकारात्मक ऊर्जा समाज को सशक्त बनाती है। कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने विश्वविद्यालय को हरा-भरा बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों से अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने का आह्वान किया।

Advertisement

Advertisement