For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

World Water Day : जल संरक्षण ही भविष्य की जमानत है : महापात्रा

01:03 AM Mar 23, 2025 IST
world water day   जल संरक्षण ही भविष्य की जमानत है   महापात्रा
भिवानी में शनिवार को जीबीटीएल लिमिटेड के उपाध्यक्ष (एच आर) बीरेन्द्र महापात्रा को सम्मानित करते संस्थान की प्राचार्या डॉ. गीता गुलिया।- हप्र
Advertisement
भिवानी, 22 मार्च (हप्र)स्थानीय सेक्टर 13 स्थित चौधरी बंसीलाल राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में जल दिवस और विश्व कविता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जीबीटीएल लिमिटेड के उपाध्यक्ष (एच आर) बीरेन्द्र महापात्रा ने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया।
Advertisement

इस दौरान प्राचार्या डॉ. गीता गुलिया, टीपीओ बृजमोहन, एनसीसी इंचार्ज डॉ. सन्नी पन्नू और फूड टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

प्राचार्या डॉ. गीता गुलिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज पूरा संसार जल संरक्षण, प्रदूषण और पानी के अत्यधिक दोहन जैसी विकराल समस्याओं से जूझ रहा है, ऐसे में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों और शिक्षकों का दायित्व है कि वे जल संरक्षण के साथ- साथ जल संशोधन जैसे विषयों पर काम करें ताकि इस चुनौती का दोनों सिरों से मुकाबला किया जा सके ।

Advertisement

मुख्य अतिथि बीरेन्द्र महापात्रा ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। संस्थान में फैशन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर विश्व जल दिवस और कविता दिवस सम्बन्धी आकर्षक एवम् मनमोहक रंगोलियां भी बनाई गई। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटस ने जल संरक्षण को लेकर प्रेरणादायी बैनर और फ्लेक्स के साथ पूरे संस्थान में मार्च पास्ट किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement