मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आयुष्मान दिवस, सेवा पखवाड़े पर कार्यक्रम आयोजित

07:42 AM Sep 29, 2023 IST
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेते भाजपा नेता बोधराज सीकरी। -हप्र

गुरुग्राम, 28 सितंबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयुष्मान दिवस व सेवा पखवाड़ा के दौरान प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य बोध राज सीकरी व उनकी सहयोगी टीम के सहयोग से प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इनमें आयुष्मान कार्ड वितरण, स्वास्थ्य शिविर, अंगदान (नेत्र दान), स्वच्छता अभियान, तीन-तीन स्कूलों में महिला प्रकोष्ठ के प्रयास से पेंटिंग प्रतियोगिता, नेपकिन वितरण आदि के अतिरिक्त अति विशिष्ट एवं सराहनीय कार्य हुए। प्रोजेक्ट का समन्वय धर्मेन्द्र बजाज, गजेन्द्र गोसाई, अनिल कुमार, किशोरी डुडेजा और अन्य टीम ने किया जैसे 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 73 मंदिरों, आर्य समाज मंदिरों और अलग-अलग निवास स्थान पर यज्ञ/हवन का आयोजन हुआ।
73 झुग्गी-झोपड़ियों में, बस्तियों में, अलग-अलग स्थानों पर अपनी हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम के तहत 11-11 बार पाठ करवाने कीर्तिमान स्थापित किया। इन 73 स्थानों पर ब्राह्मणों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ निर्विघ्न हुआ जिसमें लगभग 4193 भक्तों ने भाग लिया और 38359 बार पाठ किया गया।
इस दौरान प्रमोद सलूजा, द्वारका नाथ कक्कड़, सुरेंद्र खुल्लर, दलीप लूथरा, रमेश मुंजाल, दलीप मुंजाल, भीम कामरा, कपिल अरोड़ा, सुख देव, पचुनी लाल, पंडित हरीश शर्मा, हेमंत मोंगिया, सी.बी मनचंदा, योगेश गंभीर, अर्जुन चोटी वाले, यश, डॉ. अलका शर्मा उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement