संस्कृति को बचाए रखने के लिए रामलीला जैसे कार्यक्रम बेहद जरूरी
सोनीपत, 22 अक्तूबर (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने कहा कि आज का युवा वर्ग पाश्चात्य जीवन शैली से प्रभावित हो रही है। यह चिंता का विषय है। ऐसे में युवा पीढ़ी को सनातन धर्म और अपनी प्राचीन संस्कृति से रूबरू कराने के लिए रामलीला मंचन जैसे कार्यक्रम का आयोजन बेहद जरूरी है।
मेयर मदान गत रात्रि शिव ड्रॉमेटिक क्लब द्वारा सेक्टर 12 के श्याम पार्क में किए जा रहे रामलीला मंचन में पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को देखा। मेयर ने रामलीला में सभी कलाकारों और आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी पश्चिमी देशों के लाइफ स्टाइल को तेजी से अपना रही है। यह हम सबके लिए चिंता का विषय है। साथ ही यह सनातन धर्म के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थितियों में भारत की प्राचीन संस्कृति को बचाए रखने और सनातन धर्म के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए रामलीला जैसे कार्यक्रम बेहद जरूरी है।
उधर, मेयर निखिल मदान रविवार को शारदीय नवरात्र की दुर्गा अष्टमी पर श्री राम कृष्ण साधना केंद्र मुरथल, गौशाला में पहुंचकर गौमाता की सेवा की और गायों को हरा चारा, गुड आदि खिलाया। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती से आशीर्वाद भी लिया।