For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संस्कृति को बचाए रखने के लिए रामलीला जैसे कार्यक्रम बेहद जरूरी

10:51 AM Oct 23, 2023 IST
संस्कृति को बचाए रखने के लिए रामलीला जैसे कार्यक्रम बेहद जरूरी
सोनीपत के सेक्टर-12 में रविवार कोे रामलीला मंच के दौरान आयोजकों के साथ मेयर निखिल मदान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 22 अक्तूबर (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने कहा कि आज का युवा वर्ग पाश्चात्य जीवन शैली से प्रभावित हो रही है। यह चिंता का विषय है। ऐसे में युवा पीढ़ी को सनातन धर्म और अपनी प्राचीन संस्कृति से रूबरू कराने के लिए रामलीला मंचन जैसे कार्यक्रम का आयोजन बेहद जरूरी है।
मेयर मदान गत रात्रि शिव ड्रॉमेटिक क्लब द्वारा सेक्टर 12 के श्याम पार्क में किए जा रहे रामलीला मंचन में पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को देखा। मेयर ने रामलीला में सभी कलाकारों और आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी पश्चिमी देशों के लाइफ स्टाइल को तेजी से अपना रही है। यह हम सबके लिए चिंता का विषय है। साथ ही यह सनातन धर्म के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थितियों में भारत की प्राचीन संस्कृति को बचाए रखने और सनातन धर्म के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए रामलीला जैसे कार्यक्रम बेहद जरूरी है।
उधर, मेयर निखिल मदान रविवार को शारदीय नवरात्र की दुर्गा अष्टमी पर श्री राम कृष्ण साधना केंद्र मुरथल, गौशाला में पहुंचकर गौमाता की सेवा की और गायों को हरा चारा, गुड आदि खिलाया। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती से आशीर्वाद भी लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement