करवा चौथ पर कार्यक्रम आयोजित, मेयर ने की शिरकत
अम्बाला शहर (हप्र)
करवा चौथ के उपलक्ष्य में शहर के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान रतनगढ़ रोड स्थित शिव मंदिर व सोनिया कालोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनमें मेयर शक्तिरानी शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर हजपा पार्षद भी मौजूद रहे। मेयर शक्तिरानी शर्मा ने सभी महिलाओं को करवा चौथ के उपलक्ष्य में शॉल भेंट किये। महिलाओं के साथ मेयर शक्तिरानी शर्मा ने भी नाच-गाकर खुशी मनायी। कार्यक्रमों में मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि उनका सपना है कि अधिक से अधिक महिलाओं के साथ मिलकर करवा चौथ का त्यौहार मनाएं और उनकी खुशी में शामिल हो। इन कार्यक्रमों में पार्षद राणो देवी, पार्षद राजिंदर कौर, रंजू अग्रवाल, मीनाक्षी राणा, नीना शर्मा, प्रवीण चावला, गीता रानी, कमला भारती, परवीन चावला, संतोष, ऋतु, सुनीता, रक्षा, बिमला, सुरेंद्र, मोहिंदर कौर व सोनिया कॉलोनी वार्ड 12 से गीता, ज्योति, नीलम, सुरिंदर, गीता, मीनू, सोनिया, किरण आदि साथ रहीं।