मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रेमलता आंगनबाड़ी प्ले स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन

07:36 AM Dec 29, 2024 IST
सीवन में आंगनबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पौष्टिक आहार के बारे में बताती प्रेमलता। -निस

सीवन (निस)

Advertisement

सीवन में प्रेमलता आंगनबाड़ी प्ले स्कूल में एक कायक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए प्रेमलता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नई पौष्टिक रेसिपी लागू करने का निर्णय लिया है। नयी रेसिपी में फोर्टीफाइड पंजीरी, इंस्टेंट खीर मिक्सर, प्रोटीन मिल्क बार और बाजार मिक्स जैसे खाद्य पदार्थ शामिल हैं, जो विटामिन, प्रोटीन, आयरन और खनिजों से भरपूर हैं। इस पहल से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सुधार होगा, क्योंकि पौष्टिक आहार से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में सही पोषण मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे दूध पिलाने वाली माताओं को भी पौष्टिक भोजन से लाभ मिलेगा, जिससे उनके शिशुओं को गुणवत्तापूर्ण दूध मिलेगा। आयरन और खनिज की उचित मात्रा से एनीमिया जैसी बीमारियों को रोका जा सकेगा। इस अवसर पर निधि, मंजू, हरप्रीत, पूनम, निर्मला, प्रियंका, सोनिया, अमन, अभिषेक मेहता, धीरज, शशि, जसविन्द्र व अन्य भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement