अग्रोहा धाम में कार्यक्रम आज, तैयारियों की समीक्षा
09:17 AM Dec 15, 2024 IST
अग्रोहा धाम में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग। -हप्र
Advertisement
हिसार, 14 दिसंबर (हप्र)
अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 15 दिसंबर को अग्रोहा धाम में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया गया। बजरंग गर्ग ने बताया कि माता लक्ष्मी जी के वरदान दिवस और पूर्णिमा के पावन पर्व पर अग्रोहा धाम में कलश यात्रा, शक्ति सरोवर स्नान, हवन और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने यह भी कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की नगरी में एक समय अकाल पड़ा था, जिसके दौरान महाराजा अग्रसेन जी ने महायज्ञ कर माता लक्ष्मी जी की आराधना की थी। तब माता लक्ष्मी जी ने महाराजा को यह वरदान दिया था कि उनके कुल में हमेशा उनका वास रहेगा। इस कारण वैश्य समाज माता लक्ष्मी जी को अपनी कुलदेवी मानता है।
Advertisement
Advertisement