मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राध्यापकों का धरना-प्रदर्शन जारी

08:48 AM Jul 01, 2023 IST

रोहतक, 30 जून (हप्र)
स्थानीय दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय(डीएल सुपवा) शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्रनील घोष ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों को विमर्श-प्रदर्शन करते हुए लगातार 60 दिन हो गए हैं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ तो सुपवा के प्राध्यापक कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं। प्रशासन अपने अड़ियल रवैये को बदले और शिक्षकों की मांगों का निवारण करे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव वीपी नांदल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि एक महीने के अंदर तमाम शिक्षकों की मांगों का निवारण हो जाएगा। यूजीसी वेतनमान जैसी मांगों का निवारण तो दूर इस बीच वरिष्ठ प्राध्यापकों एवं प्रशासन के बीच खाई और अधिक बढ़ती जा रही है।
वरिष्ठ प्राध्यापकों दीपक सिनकर, जितेंद्र शर्मा, महेश टीपी, विनय कुमार, अजय बाहू, अनुराधा मजूमदार, केशव कुमार, अजय सिंह, दीप्ति खुराना, अली, सुधीर तिरंगा ने आरोप लगाया कि जब कुलसचिव के साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर एवं डीन एकेडमिक अफेयर्स मिलने गए तो उनका व्यवहार अच्छा नहीं था जिससे वरिष्ठ प्राध्यापकों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
धरना-प्रदर्शनप्राध्यापकों