प्रोफेसर वीके शर्मा को मिला स्वराज रक्षक सम्मान
फरीदाबाद (हप्र)
प्रोफेसर वी.के. शर्मा को स्वराज रक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है। मिशन वन्दे मातरम फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के मौके पर जेसी बोस विश्वविद्यालय फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया। मिशन वन्दे मातरम फाउंडेशन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानियों की गौरव गाथा को जीवंत रखने और देशवासियों को राष्ट्रीय भावनाओं से सदैव जोड़े रखने को संकल्पित एक गैर राजनीतिक संगठन है। स्वतंत्रता संग्राम के महावीर योद्धा चंद्रशेखर आजाद के बलिदान से प्रेरित होकर मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन अपने स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष वीर क्रांतिकारी योद्धाओं, वीरांगनाओं के स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति में दिए बहुमूल्य योगदान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं राष्ट्र निर्माण में लगी युवा शक्तियों को स्वराज रक्षक सम्मान प्रदान करते हुए सम्पूर्ण भारत में अनेक कार्यक्रम आयोजित करता है। जिसमें देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभाओं को जिन्होंने उनके क्षेत्र विशेष में उल्लेखनीय कार्य के लिये स्वराज्य रक्षक सम्मान से विभूषित किया जाता है।