For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रोफेसर महमूदाबाद ने दी गिरफ्तारी को चुनौती, SC जल्द सुनवाई पर सहमत

11:28 AM May 19, 2025 IST
प्रोफेसर महमूदाबाद ने दी गिरफ्तारी को चुनौती  sc जल्द सुनवाई पर सहमत
प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद। फोटो स्रोत X@Mahmudabad
Advertisement

नई दिल्ली, 19 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Ali Khan Mahmoodabad: अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्हें ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के चलते रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

प्रोफेसर महमूदाबाद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अर्ज़ी दाखिल की और तत्काल सुनवाई की मांग की। कोर्ट ने याचिका पर विचार करते हुए अगले दो दिनों में सुनवाई के लिए सहमति जताई है।

Advertisement

प्रोफेसर महमूदाबाद की गिरफ्तारी को लेकर शिक्षाविदों और मानवाधिकार संगठनों के बीच चिंता जताई जा रही है। उन्हें कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया जो ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना या विश्लेषण से जुड़ी है।

कपिल सिब्बल ने अदालत से कहा, "यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गंभीर उल्लंघन है। प्रोफेसर ने केवल अपने विचार रखे, जो किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में मौलिक अधिकार है।"

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में राजनीतिक और सामाजिक माहौल बेहद संवेदनशील बना हुआ है और ऐसे में इस तरह की गिरफ्तारियों पर प्रश्न उठ रहे हैं कि क्या असहमति की आवाज़ों को दबाया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement