प्राध्यापिका गुरजीत कौर को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक अवार्ड
गुहला चीका, 17 नवंबर (निस)
शिक्षा सागर फाउंडेशन द्वारा कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय शैक्षिक संगोष्ठी व राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनआईटी कुरुक्षेत्र के डायरेक्टर डॉ. रमना रैड्डी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व अध्यक्षता शिक्षा सागर फाउंडेशन संस्थापक शैलेश प्रजापति ने की। इस दौरान 48 कोस तीर्थ परिधि कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. सीआर डेपलोयस, हरि प्रताप राठौड़, सुशील जांगड़ा व डॉ. सुरेश राणा विशेष तौर पर शामिल हुए। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले शिक्षकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका में कार्यरत अंग्रेजी विषय की प्राध्यापिका गुरजीत कौर को राष्ट्रीय शिक्षा नवाचारी अवार्ड से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में देशभर के 19 राज्यों के 150 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। चीका लौटने पर प्राध्यापिका गुरजीत कौर ने बताया कि वे 1996 में जीवीईआई के लिए चुनी गई थी, जिसे सरकार ने 2009 में शिक्षा विभाग में मर्ज कर दिया था।