मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेशेवर खासियतें दिलाएंगी ऊंचा मुकाम

07:07 AM Nov 21, 2024 IST

नरेंद्र कुमार
अगर कहा जाए कि कोई और नहीं बल्कि आप ही अपने आपको सर्वाधिक सुनिश्चित ढंग के साथ शानदार प्रमोशन दिला सकते हैं, तो हो सकता है कुछ लोग इस बात को गंभीरता से न लें। लेकिन दुनियाभर के कैरियर काउंसलरों का इस बात पर सौ फीसदी यकीन है। आज के इस प्रतिस्पर्धी और तेजी से बदलते दौर में अगर हमें अपने कैरियर में तरक्की करनी है, तो इसके लिए कुछ स्मार्ट कदम उठाने होंगे, जो आपको कार्यक्षेत्र या ऑफिस में ऊंचे पायदान पर ले जाएंगे। जानिये खुद ही खुद को प्रमोशन दिलाने वाली इस कला के महत्वपूर्ण कारकों के बारे में।

Advertisement

कुशलता बढ़ाएं

आज के प्रतिस्पर्धी समय में आपकी कुशलता आपके प्रमोशन का सबसे बड़ा आधार होती है, इसलिए आप जिस क्षेत्र में भी कार्यरत हैं, उस क्षेत्र के नये से नये कौशलों को न सिर्फ जानें बल्कि समझें और सीखें भी। नये सॉफ्टवेयर, नया तकनीकी ज्ञान या नया प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसी स्किल्स आपके प्रोफाइल को जहां मजबूत और दूसरों पर तरजीह देने वाला बनाती है, वहीं यह तय समय से पहले ही प्रमोशन की सिफारिश भी करती है। प्रमोशन पाना चाहते हैं तो अपने क्षेत्र की तमाम कुशलताओं को जानें, समझें और उसमें एक्सपर्ट बनें। यह सुविधा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये घर बैठे उपलब्ध है, इसका फायदा उठाएं।

नेटवर्किंग को दें प्राथमिकता

अपनी फील्ड के लोगों से हमेशा संपर्क बनाये रखें, सिर्फ उतने लोगों तक ही अपनी जान पहचान न रखें, जिनसे हर समय काम पड़ता हो। कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं, जिनसे हो सकता है आपको रोज काम न पड़ता हो, लेकिन वे कभी आड़े वक्त बहुत अच्छी तरह से आपके काम आ सकते हैं। ऐसे लोगों से संपर्क बनाकर रखें। अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क रखने से भी क्षेत्र की नई नई जानकारियां मिलती हैं, डेवलपमेंट पता चलती हैं, जो हमारी प्रोफेशनल स्किल को बेहतर करते हैं और कई बार यही जान-पहचान हमारे लिए बेहतर अवसरों की राह भी खोलती है। नेटवर्किंग के लिए जरूरी नहीं है कि बहुत सारे लोगों से आपके स्वाभाविक संपर्क हों। डिजिटल युग में इस तरह की पारंपरिक सुविधाएं न भी हों तो कोई दिक्कत नहीं होती। आज कई ऐसी प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट्स हैं जैसे लिंक्ड इन पर सक्रिय रहें और समय समय पर अपने पोस्ट अपडेट करते रहे, जिससे आप लोगों की नजर में रहेंगे। सोशल नेटवर्किंग इवेंट्स में भाग लेना और समान रुचियों के लोगों से जुड़ना भी नेटवर्किंग का शानदार तरीका होता है और ये तरीके आपको तरक्की दिलाने में भूमिका निभाते हैं।

Advertisement

संचार को बेहतर बनाएं

आप अपने क्षेत्र में कितने ही माहिर हों, लेकिन अगर आपका कम्युनिकेशन प्रभावशाली नहीं है, तो तरक्की में मुश्किल आती है। आगे बढ़ने के लिए आपमें प्रभावशाली कम्युनिकेशन की क्षमता भी होनी जरूरी है। विचारों को स्पष्ट और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करना हर उस व्यक्ति को आना चाहिए, जो अपने कैरियर के ऊंचे पायदान पर पहुंचना चाहता हो। प्रभावी कम्युनिकेशन से आशय है कि आप अपने सहकर्मियों और सीनियर के साथ विश्वासपूर्ण तरीके से बात करें, उनके साथ अपने व्यवहार को विश्वसनीय बनाएं, जो भी कहें उसे हर हाल में पूरा करें, अगर पूरा नहीं कर पाएं तो पहले ही साफ कह दें कि आपसे संभव नहीं है।

जरूरी है टाइम मैनेजमेंट

अगर आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ में समय के पाबंद रहते हैं, तो न सिर्फ आप अपने सहकर्मियों की नजर में इज्जत पाते हैं, प्रभावशाली समझे जाते हैं बल्कि अगर आप पब्लिक डीलिंग के क्षेत्र में हैं तो आपके दफ्तर के बाहर के लोग भी आपके इस गुण की न सिर्फ तारीफ करते हैं बल्कि उनकी तारीफों से आपको किसी जरूरी मौके पर फायदा होता है। अनुशासित रहने पर आपकी कंपनी का मैनेजमेंट आपके साथ बहुत ही सकारात्मकता से पेश आता है।

दूर की सोचें

अपने कैरियर में हमेशा शार्टकट नहीं सोचना चाहिए। शॉर्टकट की प्लानिंग कई बार परेशान करती है। इसलिए कैरियर में दूर की सोचें। इससे आप अपनी कंपनी के एचआर की नजरों में तो महत्वपूर्ण बनते ही हैं, हमारे आसपास मौजूद सहकर्मियों को भी जब लगता है कि हम मौका मिलते ही किसी दूसरी जगह जंप कर जाएंगे, तो वे भी आपके साथ कैजुअल व्यवहार करते हैं। एक तो जहां भी काम करें, वहां लोगों को यह संदेश दें कि आप यहां लंबे समय तक रुकने वाले हैं और साथ ही अपनी प्राथमिकताओं और प्रगति का भी निरंतर जायजा लेते रहे।

स्वास्थ्य का भी ध्यान

अगर आपका स्वास्थ्य बेहतर है तो आपकी कंपनी आपका प्रमोशन करना चाहेगी। ऐसा इसलिए कि अगर आप स्वस्थ होते हैं तो आप प्रजेंटेबल भी होते हैं। दूसरी बात कंपनी एचआर मानकर चलते हैं कि आप लंबे समय तक कंपनी के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। - इ.रि.सें.

Advertisement