मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अटेंडेंस सिस्टम सुधारने वाले प्रो. राजबीर सिंह 35 वर्ष की शानदार सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त

08:01 AM Mar 02, 2025 IST
प्रो. राजबीर सिंह

सोनीपत, 1 मार्च (हप्र)
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान व प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल से 35 वर्ष की शानदार सेवाकाल के बाद प्रो. राजबीर सिंह, प्रबंधन अध्ययन विभाग से सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर प्रबंधन विभाग व डीक्रूटा ने उन्हें विदाई दी। प्रो. राजबीर सिंह ने अपने सेवाकाल में विश्वविद्यालय में विभिन्न विभाग में बतौर चेयरमैन, डीन फेकल्टी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, चीफ वार्डन बॉयज हॉस्टल्स, प्रोक्टर, सिक्योरिटी हेड प्रभावशाली तरीके से कार्य किया। चीफ वार्डन रहते हुए उन्होंने छात्रों का नशा छुड़ाने के सराहनीय प्रयास किए। अटेंडेंस सिस्टम में सुधार किया।
प्रो. अनिल खुराना ने बताया कि प्रो. राजबीर के मार्गदर्शन में विभाग ने कई सरकारी कन्सल्टेंसी प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया और यूनिवर्सिटी को करोड़ों रुपये का आय स्रोत उपलब्ध कराया। डीक्रस्ट को महाविद्यालय से विश्वविद्यालय बनाने में प्रो. राजबीर ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. राजबीर की पत्नी प्रो. ज्योति राज, बड़े भाई रघबीर सिंह, जगवीर सिंह, डीक्रस्ट के रजिस्ट्रार डॉ. अजय गर्ग, पदमश्री डॉ. संतराम देसवाल, डॉ. राजकला, डॉ. कमलेश मलिक समेत अनेक साथी सदस्य भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement