प्रो. चंदूमाजरा आज गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में सजा करेंगे पूरी
अम्बाला शहर (हप्र)
सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त द्वारा तनखैया घोषित किए जाने के बाद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा कल 8 दिसंबर रविवार को सुबह 9 बजे गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में आदेश अनुसार लगाई गई सेवा करेंगे। इस मामले में यह सेवा सजा का आखिरी दिन होगा और इसके बाद उनको राहत मिल सकेगी। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही श्री अकाल तख्त में राम रहीम मामले में 5 सिंह साहिबानों की बैठक हुई, जिसमें चंदूमाजरा, सुखबीर बादल सहित शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान रहे अन्य कैबिनेट सदस्यों को धार्मिक दुराचार के आरोपों के लिए सजा सुनाई गई। इस मामले में 30 अगस्त को सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त ने तनखैया यानी धार्मिक दुराचार का दोषी घोषित किया था। सजा पूरी होने के बाद सार्वजनिक माफी मांगने और फिर श्री अकाल तख्त द्वारा सजा पूरी होना मान लिए जाने पर ही यह सजा पूरी होती हैै। शिअद के प्रदेश प्रवक्ता चरणजीत सिंह टक्कर ने बताया कि गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में प्रो. चंदूमाजरा द्वारा की जाने वाली सेवा सजा का आखिरी दिन होगा। इससे पूर्व वह दरबार साहिब के अलावा पटियाला के बहादुर गढ़ स्थित नौवीं पातशाही गुरुद्वारा में, राजपुरा में गुरुद्वारा सिंह सभा में, फतेहगढ़ साहिब में और राजपुरा के केंद्रीय गुरुद्वारा में अपनी सेवा सजा का भुगतान कर चुके हैं।