मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तमाम बिजली प्रोजेक्टों में उत्पादन ठप

06:48 AM Jul 11, 2023 IST

शिमला (निस)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में आसमानी कहर के चलते राज्य के तमाम बिजली प्रोजेक्टों में उत्पादन ठप हो गया है। बिजली उत्पादन ठप होने से ऊर्जा राज्य में आगामी कुछ दिन तक बिजली का संकट रहेगा। भारी बारिश की वजह से रन ऑफ द रिवर प्रोजेक्टों में ऊर्जा उत्पादन की समस्या खड़ी हो गई है। नदियों का जल स्तर बढ़ने से पावर प्रोजेक्टों में गाद व पानी घुस गया है। खासतौर पर 126 मेगावाट की लारजी पन बिजली परियोजना को भारी नुकसान हुआ है। लारजी में पानी के साथ गाद घुस गई है। लारजी में इन दिनों रोजाना 30 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा था। उत्पादन ठप होने से रोजाना एक करोड़ से अधिक का नुकसान हो रहा है। नाथपा झाखड़ी, रामपुर, कड़छम वागतू, काशंग, आंध्रा, सावड़ा कुड्डू , मलाणा एक व दो तथा पार्वती के साथ भाबा व बास्पा प्रोजेक्टों में बिजली का उत्पादन ठप है। मलाणा एक व दो के अलावा अन्य पावर प्रोजेक्टों में भी बिजली उत्पादन ठप्प होने के साथ ही 33 केवी की ट्रांसमिशन लाइनों के टूटने से बिजली बोर्ड को विद्युत की आपूर्ति बहाल करने के लिए खासा मशक्कत करनी पड़ रही है। मगर समस्या ट्रांसमिशन लाइनों को जोड़ने की है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
उत्पादनप्रोजेक्टोंबिजली