सोनीपत में जन्माष्टमी पर निकाली शोभायात्रा
सोनीपत, 30 अगस्त (निस)
पूर्व मंत्री कविता जैन व पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने जन्माष्टमी पर्व पर प्राचीनतम श्री ठाकुरद्वारा पंचायती मंदिर में ध्वजारोहण करते हुए सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने श्री ठाकुरद्वारा मंदिर में स्व-अनुदानित 21 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सभागार का भी लोकार्पण किया। उन्होंने श्री ठाकुरद्वारा मंदिर में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेते हुए परिक्रमा की। भगवान श्रीकृष्ण की आरती की और श्रीकृष्ण की शोभायात्रा का शुभारंभ किया। साथ ही रथयात्रा में भी हिस्सा लिया। शोभायात्रा व रथयात्रा को नगर के प्रमुख स्थानों से ले जाया गया, जिसमें भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया।
पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण कलाओं से सुसज्जित थे जिन्होंने मानव कल्याण के लिए गीता का संदेश दिया।
इन कार्यक्रमों में भी की शिरकत
पूर्व मंत्री कविता जैन ने अग्रोहा धाम कुंडली, श्री श्याम कीर्तन मंडल पुराना हिंदू स्कूल के जन्माष्टमी कार्यक्रम, चिंतपूर्णी मंदिर तथा बाबा धाम और एटलस के श्रीराम मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, महामंत्री योगेश पाल अरोड़ा, पार्षद हरी सैनी, सुरेंद्र मदान, जसवीर दोदुवा, महेंद्र मंगला, विजय गौतम आदि भी मौजूद रहे।