मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जश्ने ईद मिलाद उल नबी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा

07:47 AM Sep 29, 2023 IST
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को शोभायात्रा को झंडी दिखाती मेयर शक्ति रानी शर्मा।-हप्र

अम्बाला शहर, 28 सितंबर (हप्र)
रजा-ए-मुस्तफा वेलफेयर सोसायटी द्वारा जश्ने ईद मिलाद उल नबी के उपलक्ष्य में दरगाह हजरत साई तवक्कलशाह मस्जिद से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कमेटी के सदर मोहम्मद मैराज आलम ने की। इस शोभायात्रा में अनेक मुस्लिमों ने शिरकत की।
इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में मेयर शक्तिरानी शर्मा ने शिरकत की और शोभायात्रा को दरगाह हजरत साई तवक्कलशाह मस्जिद से झंडी दिखाकर रवाना किया। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने मुस्लिम समाज के लोगों को जश्ने ईद मिलाद उल नबी की शुभकामनायें दीं।
शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजार तंदुरा बाजार, सरार्फ ा बाजार, दाल बाजार, पटेल रोड, जगाधरी गेट, पम्मी चौक, कपड़ा मार्किट, अग्रसेन चौक, कचैहरी चौक से होते हुए बादशाही मस्जिद रणजीत नगर पहुंची। यहां भव्य जलसे का कार्यक्रम हुआ।
बादशाही मस्जिद के इमाम मोहम्मद अन्सार रजवी ने कहा कि आज का दिन हमारे नबी की पैदाइश का दिन है। हमें अकीदत व मोहब्बत के साथ जिक्रे मुस्तफा करना चाहिए। मेराज आलम ने कहा लोगों से अधिक से अधिक गरीबों की सहायता करने की अपील की। इस अवसर पर कमेटी के मुख्य पदाधिकारी कलीम अशरफ, मोहम्मद नूर आजम, मोहम्मद जुनैद अंसारी, रहमत, मोहम्मद उवैश, मोहम्मद शान, अरशद अली, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद शाहिद आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement