मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किताबी के साथ व्यावहारिक ज्ञान हासिल कर आगे बढ़ें

02:10 PM Aug 03, 2022 IST

सोनीपत, 2 अगस्त (हप्र)

Advertisement

डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी राई में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने पर बल देते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे खुद को मात्र किताबी ज्ञान तक सीमित न रखें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रायोगिक व व्यवहारिक ज्ञान भी हासिल करना चाहिए। बेहतरीन संतुलन के साथ विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका अदा करनी चाहिए।

राज्यपाल दत्तात्रेय मंगलवार को राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दौरे पर थे। उन्होंने विश्वविद्यालय में हर प्रकार की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए शिक्षण विधि की समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होंने गर्ल्स व ब्वायज हॉस्टल का दौरा करते हुए रसोईघर का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन को भी उन्होंने स्वयं चखते हुए जांच की। बाद में उन्होंने टेबल टेनिस में भी हाथ आजमाए। उन्होंने पुस्तकालय भवन में स्थापित किए गए भारत की प्रथम संविधान सभा के चित्र (फोटो- 1956) को भी लोकार्पित किया। 

Advertisement

15 दिन में वाई-फाई की सुविधा का भरोसा

राज्यपाल दत्तात्रेय के आह्वान पर छात्रों ने खुलकर अपनी बात की। छात्रा अल्पना ने हॉस्टल में वाई-फाई की सुविधा की मांग की, जिसे मौके पर ही स्वीकृत करते हुए 15 दिनों के भीतर यह सुविधा देने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा ने राज्यपाल का स्वागत किया और विवि. के विषय में संक्षिप्त जानकारी देते हुए भविष्य की योजनाओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर एडीसी शांतनू शर्मा, एएसपी निकिता खट्टर, पीआरओ अमरीश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
किताबीज्ञान,बढ़ेंव्यावहारिकहासिल