सफाई कर्मियों की समस्याएं की जाएं दूर : अंजना पंवार
कुरुक्षेत्र, 11 दिसंबर (हप्र)
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने खुद प्रयागराज में सड़क सफाई कर्मचारियों के सम्मान में उनके साथ बैठकर भोजन किया। सफाई कर्मचारी ने कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर सफाई की तथा उनका देश के प्रति सफाई में बहुत बड़ा योगदान है। उपाध्यक्ष अंजना पंवार बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को छोटी-छोटी समस्याएं होती हैं, उनको समय पर दूर किया जाना चाहिए।
उन्होंने कुछ बिंदु रखें जिसमें पहले सफाई कर्मचारियों को महीने के पहले सप्ताह में वेतन दिया जाए। सफाई कर्मचारियों का कुछ जगह पर जोखिम भरा काम रहता है और बीमारी से संबंधित भी रहता है, इसलिए उनका साल में दो बार चेकअप करवाना
अनिवार्य है।