गुरुग्राम की समस्याएं : निगमायुक्त से मिली निवर्तमान मेयर मधु आजाद
गुरुग्राम, 9 जून (हप्र)
गुरुग्राम में विकास कार्यों में तेजी लाने तथा मानसून से पूर्व जलनिकासी के पुख्ता प्रबंध करने संबंधी मामलों को लेकर निवर्तमान मेयर मधु आजाद ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निगमायुक्त पीसी मीणा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सदर बाजार में चल रहे मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण में तेजी लाने की बात मधु आजाद द्वारा की गई तथा कहा गया कि यह परियोजना पुराने गुरुग्राम क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ पहुंचाएगी तथा सदर बाजार व आसपास के क्षेत्र में आने वाले नागरिकों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जीएमडीए तथा नगर निगम गुरुग्राम दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाली स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज तथा सीवरेज नेटवर्क की मानसून से पूर्व ही सफाई व्यवस्था पूरी कर लें, ताकि इस बार मानसून में जलभराव की समस्या न हो।