विधायक के जनता दरबार में पहुंची बिजली, पानी व सीवर की समस्याएं
चरखी दादरी, 13 जनवरी (हप्र)
दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने अपनी जनता से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए पार्टी कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विधायक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विधायक सुनील सांगवान ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दादरी जिले में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी किए गए हैं, साथ ही क्षेत्र में विकास के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की मंजूरी दी गई है। जनता दरबार में पहुंचे लोगों ने बिजली, पानी, सीवर और नहरी पानी से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि सभी योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंचे और जनता की समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. किरण कलकल, महामंत्री राष्ट्रदीप पंवार, रवि गर्ग मौजूद थे।