मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बारिश के पानी की निकासी न होने से परेशानी

08:26 AM Jul 06, 2024 IST

राजपुरा, 5 जुलाई (निस)
राजपुरा नगर कौंसिल का सालाना बजट 50 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है। बजट होने के बावजूद बरसाती पानी की निकासी न होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। पटियाला रोड पर पानी की निकासी के लिए बनाये नाले पर कई जगह कब्जे हो चुके हैं। सफाई न होने से पानी ओवरफ्लो होकर बाजारों की सड़कों पर बहता रहता है। उक्त नाले को बंद करके अंडरग्राउंड पाइप बिछाने का प्रपोजल भी कई बार पास होने के दावे किये जाते रहे हैं। व्यापारी रंजन हंस का कहना है कि बाजारों में बारिश के पानी की निकासी न होने से दुकानदार परेशान है। श्री गणेश बूथ मार्केट के प्रधान रमेश बबला का कहना है कि नगर कौंसिल भारी भरकम टैक्स वसूलती है लेकिन परेशानी दूर करने के वक्त पीछे हट जाती है। नगर कौंसिल प्रधान नरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि बरसाती पानी की निकासी के लिए शहर के नालों व तलाबों की सफाई युद्ध स्तर पर करवाई जा रही है।

Advertisement

Advertisement