For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समाधान शिविर में लगातार हो रहा समस्याओं का समाधान : जगमोहन

09:16 AM Nov 06, 2024 IST
समाधान शिविर में लगातार हो रहा समस्याओं का समाधान   जगमोहन
Advertisement

Advertisement

करनाल, 5 नवंबर (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि प्रदेशभर में लग रहे समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। बड़ी संख्या में आमजन इन समाधान शिविरों में पहुंच रहे हैं और प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व योजना से जुड़ी शिकायतों का निवारण करवा रहे हैं।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों समाधान शिविरों की शुरुआत की थी। नगर निगम, नगरपालिकाओं और बीडीपीओ कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का तुरंत हल हो रहा है। उन्होंने समाधान शिविर जैसी अनूठी पहल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोग उनसे मिलने कार्यालय में पहुंच रहे हैं और समाधान शिविरों की तारीफ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि प्रॉपर्टी आईडी संबंधी समस्या को लेकर पहुंचे थे, समाधान शिविर में मात्र कुछ ही मिनटों में फटाफट समाधान हो गया। उन्होंने कहा कि लोग समाधान के बाद हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद जता रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement