For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गली का लेवल बिगड़ने से जल निकासी में दिक्कत

08:57 AM Mar 14, 2024 IST
गली का लेवल बिगड़ने से जल निकासी में दिक्कत
Advertisement

दलेर सिंह/हप्र
जींद (जुलाना), 13 मार्च
जुलाना कस्बे के वार्ड-एक में नगरपालिका की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। एक माह पहले गली को उखाड़ दिया और अब बिना लेवल सही किये गली का निर्माण कार्य शुरू किया है। इससे नाराज होकर बुधवार को लोगों ने मौके पर रोष जताया और गली का निर्माण कार्य बंद करवा दिया।
रामनिवास लाठर, सुरेश, उमेद सिंह, साहब सिंह, प्रेम सिंह, रमेश और ओमप्रकाश ने कहा कि नगर पालिका ने एक माह पहले उनकी गली को उखाड़ दिया था। नपा के अधिकारियों ने झूठ बोल कर गली को उखड़वाया है। अब निर्माण के दौरान आगे से गली का लेवल तो ऊंचा उठा दिया लेकिन पीछे गली में लगभग दो फीट के लेवल में अंतर है। अब 40 घरों में पानी की निकासी नहीं हो पाएगी।
लोगों ने बताया कि मौके पर नपा के जेई को बुलाया गया तो उसने कहा कि लेवल किया गया है। वार्ड के लोगों का आरोप है कि उन्हें पता ही नहीं था कि गली का पूरा निर्माण नहीं किया जा रहा है। अगर ऐसा पता होता तो वो गली को उखाड़ने ही नहीं देते। अब एक माह से लोगों को काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि गली को पूरा बनाया जाए और पानी निकासी व्यवस्था का पूरा प्रबंध किया जाए। वार्ड-2 में नपा ने एक गली को उखाड़कर छोड़ दिया, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Advertisement

''जुलाना के वार्ड नंबर एक के लोगों की समस्या है कि गली का लेवल ठीक नहीं है। इसकी दोबारा से जांच करवाई जाएगी। गली के निर्माण में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
-कृष्ण कुमार, जेई नपा जुलाना

Advertisement
Advertisement
Advertisement