For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विवि की प्रो चांसलर ने किया आयुर्वेदिक नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन

11:38 AM Aug 11, 2022 IST
बाबा मस्तनाथ विवि की प्रो चांसलर ने किया आयुर्वेदिक नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन
Advertisement

रोहतक, 10 अगस्त (हप्र)

Advertisement

श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक महाविद्यालय के औषधि उद्यान में नव नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) की प्रो. चांसलर डॉ. अंजना राव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। वृक्षों का महत्व बताते हुए डॉ. अंजना राव ने कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है क्योंकि ये हमें औषधि, फल, छाया और लकड़ी प्रदान करते हैं। हमें कभी भी अपनी आवश्यकताओं के लिए हरे वृक्षों को नहीं काटना चाहिए क्योंकि ये वृक्ष ही तो ऑक्सीजन के सबसे बड़े स्रोत हैं। इनके अभाव में मानव जीवन संभव नहीं है। कॉलेज के डीन डॉ. नीरज खरे ने उद्यान में लगे पौधों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वन औषधि एवं फलदार पौधों का रोपण भी किया गया। श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय दहिया ने पौधरोपण का महत्व एवं वन औषधि पौधों का महत्व विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान प्रो चांसलर ने योगीराज रसायनशाला का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर डीन एकेडमिक डॉ. नवीन कुमार शर्मा, नियंत्रक डॉ. मुकेश सिंगला, चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललित कुमार, देवेंद्र कुमार वशिष्ठ सहित आयुर्वेद महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement