मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रो. अर्चना मिश्रा ने संंभाला कुलपति का कार्यभार

07:23 AM Jul 07, 2023 IST
सोनीपत की डीसीआरयूएसटी की कुलपति प्रो. अर्चना मिश्रा को पुष्पगुच्छ भेंट करते निवर्तमान कुलपति प्रो. राजेंद्र अनायत। -हप्र

सोनीपत, 6 जुलाई (हप्र)
डॉ. बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत की कुलपति प्रो. अर्चना मिश्रा ने आधिकारिक तौर पर दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति के रूप में अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया है।
विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलपति प्रो. मिश्रा का निवर्तमान कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत, रजिस्ट्रार प्रो. सुरेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ.एमएस धनखड़ व शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो.आरसी नौटियाल व विभिन्न संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने स्वागत किया। प्रो. अनायत ने प्रोफेसर अर्चना मिश्रा को उनके नए कार्यभार के लिए बधाई दी। पदभार ग्रहण करने से पहले प्रो. मिश्रा ने दीनबंधु छोटू राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अर्चनाकार्यभारकुलपतिमिश्रासंभाला