प्राइम रोज पब्लिक स्कूल नालागढ़ का पारितोषिक वितरण समारोह
बीबीएन, 7 दिसंबर (निस)
न्यू नालागढ़ के फेस तीन स्थित प्राइम रोज पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय खेल उत्सव आज संपन्न हो गया जिसमें पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी फेस 3 न्यू नालागढ़ के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में पुनीत कौशल विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे जबकि क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता गुरचरण सिंह चन्नी ने समारोह की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि पम्मी ने खेल उत्सव में विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को ट्राफियां और प्रशस्ति-पत्र बांटे। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलो में भी दिलचस्पी लें। कार्यक्रम का आगाज स्कूल के चेयरमैन गुरचरण सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर स्कूल के बारे में जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए गुरचरण सिंह चन्नी ने कहा कि क्षेत्र में चल रहा स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है। समारोह में छात्रों ने वंदेमातरम के साथ-साथ कराटे का भी प्रदर्शन किया और योग से संबधित प्रस्तुतियां भी दी। नृत्य, गीत के अलावा नाटी, भांगड़ा और अन्य कई प्रस्तुतियां बच्चो द्वारा पेश की गई। स्कूल के डायरेक्टर ज्ञान दीप ने अभिभावकों, मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। म्यूजिकल चेयर्स, एल्फाबेट्स प्रबंधन, मेंढक दौड़ तथा पेपर बैलेंसिंग में याहवी भारद्वाज, क्रिवम ठाकुर व सीरत को प्रथम तथा सीरत, क्रिवम ठाकुर व पूर्वांश ठाकुर को अलग-अलग खेलों में द्वितीय पुरस्कार मिला।