हलवासिया विद्या विहार के प्रियांशु वशिष्ठ को स्वर्ण पदक
भिवानी, 2 दिसंबर (हप्र)
कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित 12वीं जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में हलवासिया विद्या विहार के छात्र प्रियांशु वशिष्ठ ने 79 से 83 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
16 से 18 नवंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न प्रदेशों से 4 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से विद्यालय के छात्र प्रियांशु वशिष्ठ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा खिलाड़ी प्रियांशु को सम्मानित किया। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, प्राचार्य विमलेश आर्य ने प्रियांशु को बधाई देते हुए शानदार प्रदर्शन के लिए तारीफ करते हुए खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाड़ी प्रियांशु ने बताया कि वह अब दुबई में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उन्होंने सभी छात्रों को पेंचक सिलाट खेल से संबंधित बातें बताते हुए कहा कि यह खेल शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास का साधन है। इसका अभ्यास जीवन में संतुलन और आत्मनिर्भरता लाने में मदद करता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से मज़बूत बनाती हैं। उन्होंने सभी छात्रों को इस प्रकार के खेलों में भाग लेने हेतु भी प्रेरित किया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार तथा स्टाफ सदस्य
उपस्थित रहे।