प्रियंका ने वायनाड से किया चुनावी पारी का आगाज
वायनाड (एजेंसी)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करके अपनी चुनावी पारी का आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके पास राजनीति में 35 साल का अनुभव है। एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह 1989 में 17 साल की उम्र में अपने पिता राजीव गांधी के साथ चुनाव प्रचार में शामिल हुईं थीं, उसके बाद से 35 वर्षों में उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी और पार्टी के अन्य सहयोगियों के लिए प्रचार किया है। उनका यह बयान भाजपा की उम्मीदवार नव्या हरिदास के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह लोगों का प्रतिनिधित्व करने में प्रियंका की तुलना में अधिक अनुभवी हैं।
वायनाड के दो सांसद होंगे : राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड से अब दो सांसद होंगे। रायबरेली से लोकसभा सदस्य ने कहा कि प्रियंका आधिकारिक सांसद होंगी, जबकि वह अनौपचारिक रूप से सांसद होंगे।