मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चित्रकला में प्रताप मेमोरियल स्कूल की प्रियंका अव्वल

09:08 AM Dec 17, 2023 IST

सोनीपत, 16 दिसंबर (हप्र)
जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव प्रतियोगिता में शनिवार को नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी, श्लोकोच्चारण व चित्रकला में खूब अपनी प्रतिभा दिखाई। चित्रकला प्रतियोगिता में खरखौदा के प्रताप सिंह मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रियंका ने पहला, सोनीपत के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की युक्ति ने दूसरा तथा हैप्पी चाइल्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल की तनिषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में सभी खंडों से राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य सुमन बाला ने की। विभिन्न स्पर्धाओं में पहले तीन स्थानों पर रहने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सुजाता खत्री ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। निर्णायक की भूमिका डॉ. रविंद्र कुमारी, डॉ. रश्मि दहिया, अंजू, सुनीता व प्रवीन ने निभाई।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राई खंड के गांव नाहरी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की तमन्ना, भावना व गरिमा की टीम ने प्रथम, गोहाना के जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शुभम, मोनी व हिमांशी की टीम ने द्वितीय और गन्नौर के गांव घसौली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से मीनाक्षी, खुशबू व काफी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement