मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेस्ट पीएचडी थीसिस के लिये प्रियंका को मिला स्वर्ण पदक

09:23 AM Dec 27, 2023 IST
रोहतक स्थित मदवि के 18वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से स्वर्ण पदक ग्रहण करतीं रसायन शास्त्र विभाग की प्रियंका सहरावत। -हप्र

रोहतक, 26 दिसंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के 18वें दीक्षांत समारोह में मंगलवार को बेस्ट पीएचडी थीसिस का स्वर्ण पदक रसायन शास्त्र विभाग की प्रियंका सहरावत को, रजत पदक रसायन शास्त्र विभाग के अनुज को तथा कांस्य पदक रसायन शास्त्र विभाग की प्रिया फौगाट को मिला।
समारोह में बेस्ट पीएचडी थीसिस के सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन विजया कुमारी (रसायन शास्त्र), विकास (रसायन शास्त्र), रविना (मेडिकल बायो टैक्नोलोजी), सविता (यू. आई. ई. टी.), सुरेश कुमार (रसायन शास्त्र), अनीश (बायो टैक्नोलोजी), श्वेता जयसवाल (माइक्रो बायोलोजी), सोनू (माइक्रो बायोलोजी) तथा मीनाक्षी को प्राप्त हुआ।  इन शोधार्थियों को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement