For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रियंका गांधी के रोड शो से बढ़ा कार्यकर्ताओं का जोश : गोयल

07:48 AM May 25, 2024 IST
प्रियंका गांधी के रोड शो से बढ़ा कार्यकर्ताओं का जोश   गोयल
कालांवाली, 24 मई (निस) सिरसा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कुमारी सैलजा के प्रति एक तरफा माहौल है। कुमारी सैलजा इस लोकसभा चुनाव में रिकार्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करेंगी। प्रियंका गांधी के रोड शो ने जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरा वहीं कुमारी सैलजा की जीत के आंकड़े को बढ़ाने का काम किया है। यह बात शहर कालांवाली के सबसे पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता केशव गोयल ठेकेदार ने कही। केशव गोयल ने बताया कि कुमारी सैलजा के लिए सिरसा लोकसभा क्षेत्र हमेशा एक परिवार रहा है। कुमारी सैलजा ने जब पहली बार 1988 में चुनाव लड़ा था। तब से लेकर अब तक कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र में कई काम करवाए हैं। कुमारी सैलजा ने कालांवाली व सिरसा में रेलवे लाइन को छोटी लाइल से बड़ी लाइन करवाने, युवाओं के लिए चौधरी दलबीर सिंह स्टेडियम बनवाने, केंद्रीय विद्यालय खुलवाने, सिरसा व डबवाली में दूरदर्शन रिले केंद्र खुलवाने, कालांवाली में बीएसएनएल एक्सचेंज खुलवाने सहित युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों, मजूदरों के लिए अनेक कार्य किए हैं। जिनका अब तक भी जनता को काफी लाभ मिल रहा है। जनता कुमारी सैलजा को अपने परिवार की बेटी मानकर उनका भरपूर समर्थन कर रहे हैं।
Advertisement

कालांवाली, 24 मई (निस)
सिरसा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कुमारी सैलजा के प्रति एक तरफा माहौल है। कुमारी सैलजा इस लोकसभा चुनाव में रिकार्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करेंगी। प्रियंका गांधी के रोड शो ने जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरा वहीं कुमारी सैलजा की जीत के आंकड़े को बढ़ाने का काम किया है। यह बात शहर कालांवाली के सबसे पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता केशव गोयल ठेकेदार ने कही। केशव गोयल ने बताया कि कुमारी सैलजा के लिए सिरसा लोकसभा क्षेत्र हमेशा एक परिवार रहा है। कुमारी सैलजा ने जब पहली बार 1988 में चुनाव लड़ा था। तब से लेकर अब तक कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र में कई काम करवाए हैं। कुमारी सैलजा ने कालांवाली व सिरसा में रेलवे लाइन को छोटी लाइल से बड़ी लाइन करवाने, युवाओं के लिए चौधरी दलबीर सिंह स्टेडियम बनवाने, केंद्रीय विद्यालय खुलवाने, सिरसा व डबवाली में दूरदर्शन रिले केंद्र खुलवाने, कालांवाली में बीएसएनएल एक्सचेंज खुलवाने सहित युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों, मजूदरों के लिए अनेक कार्य किए हैं। जिनका अब तक भी जनता को काफी लाभ मिल रहा है। जनता कुमारी सैलजा को अपने परिवार की बेटी मानकर उनका भरपूर समर्थन कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×