For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रियंका गांधी बोलीं- BJP का 'डबल इंजन' युवाओं पर 'डबल अत्याचार' का प्रतीक बना

11:35 AM Dec 30, 2024 IST
प्रियंका गांधी बोलीं  bjp का  डबल इंजन  युवाओं पर  डबल अत्याचार  का प्रतीक बना
Advertisement

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

BPSC Protest: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission - BPSC) की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों (Protesters) पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग को लेकर कड़ी आलोचना की।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party - BJP) की "डबल इंजन" (Double Engine) सरकार को युवाओं पर "डबल अत्याचार" (Double Oppression) का प्रतीक बताया।

Advertisement

13 दिसंबर को हुई बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना (Patna) में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को तितर-बितर करने के लिए रविवार को पुलिस ने पानी की बौछार (Water Cannons) और हल्के बल (Mild Force) का प्रयोग किया। इसके साथ ही जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) किया गया है।

प्रियंका गांधी का बयान

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, "बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार (Corruption), धांधली (Malpractice), और पेपर लीक (Paper Leak) रोकना सरकार का काम है। लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है।"

उन्होंने कहा, "इस कड़ाके की ठंड (Severe Cold) में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज (Lathi Charge) करना अमानवीय (Inhumane) है। भाजपा का 'डबल इंजन' युवाओं पर ‘डबल अत्याचार' का प्रतीक बन गया है।"

सरकार पर सवाल

प्रियंका गांधी ने परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार रोकने में सरकार की विफलता (Failure) को आड़े हाथों लेते हुए इसे युवाओं के अधिकारों का हनन (Violation of Rights) करार दिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement