Priyanka Gandhi: प्रियंका वायनाड से आज करेंगी नामांकन पत्र दाखिल, सोनिया, खड़गे व राहुल भी रहेंगे साथ
वायनाड (केरल), 23 अक्तूबर (भाषा)
Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) आज केरल की वायनाड (Wayanad) लोकसभा सीट पर उपचुनाव (By-Election) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। प्रियंका मंगलवार रात अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ यहां पहुंचीं।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी वायनाड पहुंचे हैं। जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करते समय ये सभी नेता प्रियंका के साथ मौजूद रहेंगे।
Warmth and love fill the air in Wayanad!
Families welcome Congress General Secretary Smt. @priyankagandhi ji with open arms, sharing smiles & hopes for a brighter future.
A bond of trust and togetherness shines through!
📍Kerala pic.twitter.com/l7yoxytjqY
— Congress (@INCIndia) October 22, 2024
इसके अलावा, कांग्रेस शासित राज्यों (Congress Ruled States) के मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee - AICC) के वरिष्ठ नेता भी प्रियंका के प्रति समर्थन दिखाने के लिए मौजूद रहेंगे।
CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi ji and Congress General Secretary Smt. @priyankagandhi ji received warm welcome from the local Congress leaders and party members upon arrival at Saptha Resort, Sultan Bathery.
📍 Kerala pic.twitter.com/nNW3kXYjYc
— Congress (@INCIndia) October 22, 2024
नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी के साथ कलपेट्टा (Kalpetta) में पूर्वाह्न 11 बजे रोड शो (Road Show) करेंगी।
Congress General Secretary Smt. @priyankagandhi ji made a heartwarming visit to a local family in Wayanad on her way to Sultan Bathery.
Her hearty visit was greeted joyously by the locals and the mother of the house presented her with a rosary, which she used for years, as a… pic.twitter.com/jndddaKJwL
— Congress (@INCIndia) October 22, 2024
प्रियंका गांधी वाद्रा के कार्यक्रम के अनुसार, रोड शो के बाद पूर्वाह्न 11.45 बजे वह लोगों को संबोधित करेंगी और उसके बाद वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
इस उपचुनाव में प्रियंका का मुकाबला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (Left Democratic Front - LDF) के सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party - BJP) की नव्या हरिदास से है।
राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है।