प्रियंका, अंकिता पारम्परिक कहानी वाचन में प्रथम
बीबीएन (निस) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टा मेहलोग की छात्राओं ने बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करके न केवल अपने माता पिता बल्कि स्कूल व इलाके का नाम चमकाया है। विद्यालय की प्रिंसिपल सोनिया काला ने बताया कि विद्यालय की जमा दो वाणिज्य की छात्राएं प्रियंका एवं अंकिता ने बिलासपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में ‘पारंपरिक कहानी वचन’ की कठिन स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया और दोनों छात्राएं राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए चयनित हुई है। इसके अतिरिक्त इसी विद्यालय की 11वीं कक्षा वाणिज्य की छात्रा दीक्षिता ने मोनो एक्ट में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। विद्यालय के तीनों होनहार विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय कला उत्सव के समापन पर बिलासपुर में उप निदेशक शिक्षा कमल शर्मा ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।