मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सचिवालय के कर्मचारी नेताओं के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

09:13 AM Sep 09, 2024 IST

शिमला, 8 सितंबर (हप्र)
हिमाचल सचिवालय के कर्मचारी नेताओं को मंत्री के खिलाफ बयानबाजी महंगी पड़ सकती है। महंगाई भत्ता व संशोधित वेतन मानों के एरियर के भुगतान की मांग को लेकर आम सभा के दौरान मंत्रियों के खिलाफ कर्मचारी नेताओं की बयानबाजी का मामला विधानसभा सचिवालय तक पहुंच गया है। ंत्री द्वारा इनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन लाया है। विधानसभा सचिवालय ने इसे लेकर कार्यवाही भी शुरू कर दी है। सचिवालय कर्मचारियों ने अपनी आम सभा में मंत्रियों के खिलाफ कई तरह की बयानबाजी की थी। बयानबाजी के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी का नाम भी लिया गया था। अब इस पर कार्यवाही की जा रही है। हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं संगठन व सचिवालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा, महासचिव कमल किशोर शर्मा, सचिवालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन अध्यक्ष टेकराम, चालक संघ अध्यक्ष अमर कुमार, पीए पीएस एसोसिएशन अध्यक्ष बोधराज चंदेल के खिलाफ मामला लाया गया है। बताया जा रहा है कि सीपीएस राम कुमार की शिकायत पर एसपी बद्दी के खिलाफ भी विशेषाधिकार हनन लाया गया गया हैै।

Advertisement

Advertisement