मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली वितरण का निजीकरण बर्दाश्त नहीं : लांबा

07:42 AM Jul 03, 2025 IST

फरीदाबाद, 2 जुलाई (हप्र)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल और दक्षिणांचल बिजली वितरण निगमों को निजी हाथों में सौंपने के फैसले के विरोध में बुधवार को बिजली कर्मचारियों ने फरीदाबाद जिले के सभी सब-डिवीजन स्तरों पर विरोध प्रदर्शन किए। ये प्रदर्शन इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया और एनसीसीओईई के संयुक्त आह्वान पर आयोजित किए गए। प्रदर्शन के दौरान तीन आंदोलनरत कर्मचारी नेताओं के खिलाफ विजिलेंस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की भी कड़ी आलोचना की गई। प्रदर्शनकारियों को शब्बीर अहमद गनी, कृष्ण कुमार, मनोज जाखड़, करतार सिंह, रामकेश साहरण, दिनेश शर्मा और असरफ खान सहित अनेक यूनियन नेताओं ने संबोधित किया। ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद ने कहा कि यह फैसला पूर्व ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते का उल्लंघन है।

Advertisement

Advertisement