प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की बेटी बनी लेफ्टिनेंट
मोहाली, 4 अगस्त (निस)
गांव खानपुर की बेटी का भारतीय फौज में लेफ्टिनेंट बनकर घर लौटने पर खुशी का माहौल है। बहादुर बेटी को मिलने आज विधायक व पंजाब की पर्यटक मंत्री अनमोल गगन मान पहुंची। इस मौके पर मंत्री मान ने कहा कि इलाके के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि एक गरीब परिवार की बेटी जसप्रीत कौर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यभार संभाल अपने माता- पिता व अपने पूरे इलाके का नाम रोशन किया है । 30 जुलाई को चेन्नई में हुई इस पासिंग आउट परेड में जसप्रीत कौर के कंधों पर लेफ्टिनेंट के स्टार उसके माता-पिता ने ही लगाए। इससे पहले भी जसप्रीत कौर ने 12वीं कक्षा में पूरे जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था। जसप्रीत कौर की माता करमजीत कौर ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए छोटी मोटी नौकरियां की व पिता सरदार इंदरजीत सिंह भी प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।