मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राइवेट स्कूल नहीं भरेंगे रिव्यू फॉर्म

08:37 AM Aug 06, 2023 IST
जींद में पत्रकारों से बात करते प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र

जींद, 5 अगस्त (हप्र)
प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को जींद में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सरकार से मांग की गई कि नियम 134 ए के तहत पहली से आठवीं कक्षाओं में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के पैसे सरकार प्राइवेट स्कूलों को जल्द रिफंड करें। स्कूलों के करीब 68 करोड़ रुपये सरकार की तरफ बकाया हैं। यह जानकारी बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में दी। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने जो 10 साल बाद जो मान्यता रिव्यू करने का पत्र जारी किया है, इसका एसोसिएशन विरोध करती है। प्रदेश का कोई भी निजी स्कूल यह फॉर्म नहीं भरेगा। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान वजीर ढांडा, महासचिव दलशेर लोहान, जींद जिला प्रधान पुरुषोत्तम शर्मा, कैथल जिला प्रधान कुलदीप पूनिया, दादरी जिला प्रधान सुरेश सांगवान मौजूद रहे। बैठक में प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। इसमें यदुवंशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मालिक राव बहादुर सिंह को संरक्षक, राजेश कुमार को प्रदेश उपप्रधान व राजेश शास्त्री को प्रदेश कार्यकारिणी का आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है।

Advertisement

Advertisement