सरकारी आदेशों की अवहेलना, खुले रहे निजी स्कूल
नारनौल, 1 जनवरी (हप्र)
प्रदेश सरकार द्वारा शरदकालीन छुट्टियों की घोषणा के बावजूद आज भी निजी स्कूल संचालकों ने अपने स्कूल खोले। निजी स्कूल संचालकों ने बच्चों को लेने के लिए बसें भी भेजी। वहीं सर्दी के इस मौसम में निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक भी परेशान हैं। अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल संचालकों को सरकार के आदेश मानने चाहिए।
सरकार द्वारा सर्दी और कोहरे के मौसम को देखते हुए कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 15 दिन के लिए बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके तहत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा, लेकिन जिला महेंद्रगढ़ के निजी स्कूल सरकारी आदेशों को नहीं मानते।
पूर्व में भी सरकारी आदेशों को नहीं मानने के कारण कनीना में छुट्टी के दिन स्कूल लगने पर बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें आठ बच्चों की मौत हो गई थी। अब धुंध व कोहरे के मौसम में इन्हीं हादसों से बचने के लिए सरकार ने 15 दिन का अवकाश किया है, लेकिन निजी स्कूल संचालक सरकार के इन आदेशों को नहीं मान रहे हैं। इससे अभिभावक खासे परेशान हैं।
इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें निजी स्कूल खुले होने की सूचना लगी थी। इसके बाद उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई है। वही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए जाएंगे कि वे अपने-अपने क्षेत्र में खुलने वाले निजी स्कूलों को बंद करवाएं।