मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राइवेट स्कूल नहीं मान रहे सरकारी आदेश, महाराणा प्रताप जयंती पर खोले विद्यालय

07:06 AM May 30, 2025 IST

होडल, 29 मई (निस)
होडल में प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधकों ने बृहस्पतिवार को हरियाणा सरकार द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर घोषित अवकाश पर भी विद्यालय खुले रखे। होडल में सरकारी अधिकारियों के कार्यालयों के सामने से भी अनेक प्राइवेट विद्यालयों की बसें खुलेआम विद्यार्थियों को लेकर आ जा रही थी लेकिन अधिकारियों के द्वारा किसी भी विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। होडल में जहां सभी सरकारी विद्यालय सरकार के आदेशानुसार पूरी तरह से बंद थे। वहीं प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधकों ने सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई।
इस बारे जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल का कहना है कि विद्यालयों के खिलाफ शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement