मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Pritish Nandy Passed Away : फिल्म मेकर प्रीतीश नंदी का निधन, चमेली व झंकार बीट्स जैसी फिल्मों का किया था निर्माण

10:47 PM Jan 08, 2025 IST

मुंबई, 8 जनवरी (भाषा)

Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार, कवि और फिल्मकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि नंदी (73) का दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ और शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

अनुपम खेर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में वरिष्ठ अभिनेता और नंदी के मित्र अनुपम खेर ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। खेर ने लिखा, ‘‘मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। वह अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और बहादुर पत्रकार थे।''

Advertisement

नंदी, शिवसेना के पूर्व राज्यसभा सदस्य थे और पशु अधिकार समर्थक भी थे। उनकी, प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस कंपनी ने ‘सुर', ‘कांटे', ‘झंकार बीट्स', ‘चमेली' जैसी फिल्में बनाईं और वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज' का भी निर्माण किया।

Advertisement
Tags :
Alvida Pritish NandyDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPritish NandyPritish Nandy Passed AwayRIP Pritish Nandy Passed Awayदैनिक ट्रिब्यून न्यूजप्रीतीश नंदीहिंदी न्यूज