For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस के आते ही पृथला क्षेत्र में भी होगा विकास : रघुबीर तेवतिया

09:55 AM Sep 19, 2024 IST
कांग्रेस के आते ही पृथला क्षेत्र में भी होगा विकास   रघुबीर तेवतिया
पृथला के बढऱाम गांव में बुधवार को आयोजित चुनावी जनसभा में जुटे जनसैलाब के बीच मंचासीन कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया। -हप्र
Advertisement

पलवल,18 सितंबर(हप्र)
पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने भाजपा सरकार पर ग्रामीण विकास के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस सालों में पूर्णरूप से देहात पृष्ठभूमि के क्षेत्र पृथला के साथ विकास व रोजगार के मामले में भेदभावपूर्ण नीति अपनाई गई। यही कारण रहा है कि यह क्षेत्र विकास व रोजगार के मामले में पूरी तरह से पिछड गया है। इसलिए अब समय आ गया है कि जब ऐसे दोमुंही राजनेताओं को वोट की चोट से सबक सिखाएं। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और अगर लोगों ने उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा तो सरकार बनते ही फिर से पृथला क्षेत्र को विकास, रोजगार व भाईचारे की भावना को बढाते हुए यहां ईमारनदारी से जनसेवा की जाएगी।
कांग्रेस प्रत्याशी तेवतिया बुधवार को अपने चुनावी अभियान के तहत पृथला क्षेत्र के गांव नयागांव, बढऱाम, गोपीखेडा, जल्हाका, अमरपुर, डाढौता, कटेसरा व कुरारा आदि एक दर्जन गावों में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। तेवतिया ने कहा कि असली भारत गावों में ही बसता है और इसी सोच को सार्थक करते हुए कांग्रेस ने सदां गावों का विकास भी शहरी तर्ज पर किया था। और ग्रामीण अंचल को भी विकास की मुख्यधारा से जोडने का काम किया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement