मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Prisoner Attack जेल में बंदी को 11 साथियों ने मिलकर पीटा, मर्डर केस का आरोपी घायल

01:03 PM Jun 05, 2025 IST

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि
जींद, 5 जून
Prisoner Attack जिला कारागार में मर्डर के आरोपी विनय पर 11 बंदियों ने मिलकर नुकीली वस्तु से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जेल अधीक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने 11 बंदियों के खिलाफ जानलेवा हमला और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

यह हमला तब हुआ जब बंदियों को कैंटीन की सफाई और अन्य कार्य के लिए ब्लॉक से बाहर निकाला गया था। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर घायल विनय को आरोपी बंदियों से छुड़ाया।

जानकारी के अनुसार, विनय काब्रच्छा गांव के सरपंच की हत्या के मामले में जेल में बंद है और उसका मामला अदालत में विचाराधीन है। इससे पहले भी जेल में उसके और अन्य गुटों के बीच तनाव की घटनाएं हो चुकी हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
District JailJail ViolenceMurder CasePolice ActionPrisoner AttackSarpanch MurderVinayजिला कारागारजींदजेल हिंसापुलिस कार्रवाईबंदी हमलामर्डर केसविनयसरपंच हत्या Jind