मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तालाबों के पानी को सिंचाई के लिए इस्तेमाल करना प्राथमिकता : रामकरण

08:51 AM Mar 23, 2024 IST

शाहाबाद मारकंडा, 22 मार्च (निस)
हरियाणा शुगरफैड के पूर्व चेयरमैन एवं शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने शुक्रवार को कहा कि गांवों में ओवरफ्लो तालाबों की खुदाई कर उनके पानी को सिंचाई के लिए इस्तेमाल करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु से पहले मारकंडा नदी के तटबंधों को रिपेयर करना या फिर पक्का करना भी उनकी प्राथमिकताओं में है।
उन्होंने कहा कि 11 अनाधिकृत कालोनियों को अप्रूव्ड करवाया है तथा शेष बचती अनाधिकृत कालोनियों को अप्रूव करवाने की दिशा में प्रगति जारी है। उन्होंने कहा कि कटे 15 हजार राशन कार्डों को पुन: जारी करवाने का कार्य करवाया है, जबकि जिन अनेक जरूरतमंदों की पेंशने कटी वह पुन: जारी करवाई।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अपने निजी कार्यालय में निशुल्क करवाया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि सरकार विधायकों को स्वैच्छिक कोष की राशि जारी करे। खेत खलिहानों के रास्ते पक्के करवाए गए हैं। अनुमानित 50 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण किया गया या प्रगति पर है। बसंतपुर आईटीआई पर कार्य जारी है।

Advertisement

Advertisement