जनता की समस्याओं का समाधान ही प्राथमिकता : महिपाल ढांडा
पानीपत, 12 जून (वाप्र)
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आज पानीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके निवारण के निर्देश दिए। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं, शिकायतें व सुझाव रखें, जिन पर ढांडा ने गंभीरता से विचार कर सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय, भूमि विवाद, पेंशन और पुलिस से जुड़ी अनेक समस्याएं रखी गईं। कई मामलों में शिक्षामंत्री ने अधिकारियों से तत्काल फोन पर बातचीत कर मौके पर ही समाधान करवाया। वहीं, कुछ गंभीर मामलों में 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। ढांडा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता है।