मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक बनना नहीं, भाजपा की सरकार बनाना प्राथमिकता

10:21 AM Aug 31, 2024 IST

सोनीपत, 30 अगस्त (हप्र)
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पार्टी आलाकमान के सामने विधानसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि विधायक बनना उनकी प्राथमिकता नहीं है। उनकी प्राथमिकता प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाना। इसके लिए प्रदेश की सभी 90 सीटों पर जाकर पार्टी संगठन का काम देखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाए। प्रदेशाध्यक्ष व सोनीपत के राई क्षेत्र विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा उनकी मां है, पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। अब पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष बनाकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, इसलिए वो खुद को एक विधानसभा सीट पर सीमित करने के बजाय सभी 90 सीटों पर पार्टी के लिए काम करेंगे। बड़ौली बोले कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लोग एक विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उन्हें हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वो पिछले 35 साल से संगठन का काम देख रहे हैं। इस बार उनके नेतृत्व में भाजपा का संगठन और एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मुख्यमंत्री बनाए गए थे, वो उप चुनाव लड़ रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी चुनाव मैदान में थे और उनके प्रभारी बिप्लब देव भी त्रिपुरा में चुनाव लड़ रहे थे। इस वजह से पार्टी को नुकसान हुआ। मैं नहीं चाहता कि वो भी एक सीट पर चुनाव मैदान में उतरकर स्वयं को एक सीट पर सीमित करूं। इसलिए मैने आलाकमान के सामने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता विधायक बनने की नहीं, बल्कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की है।
षड्यंत्र के बावजूद दर्ज की जीत
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी विरोधियों ने खूब हल्ला किया कि राई से बुरी तरह हार रहा हूं। अपने गांव बड़ौली से भी हार जाउंगा, लेकिन तमाम षड्यंत्रों के बावजूद राई के लोगों ने मुझे जिताकर भेजा और विरोधियों के मुंह पर करारा तमाचा मारा। राई मेरा परिवार है और मैने अपने परिवार के मान सम्मान को कभी कोई आंच नहीं आने दी और आगे भी नहीं आने दूंगा।

Advertisement

Advertisement