गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हरविंद्र कौर रिटायर
10:25 AM Dec 01, 2024 IST
यमुनानगर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ़ हरविंद्र कौर को रिटायरमेंट पर बधाई देती निदेशक डॉ़ वरिंदर गांधी। -हप्र
Advertisement
यमुनानगर, 30 नवंबर (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ़ हरविंद्र कौर शनिवार को रिटायर हो गईं। उन्होंने 26 जुलाई 1986 से 31 अक्तूबर 2022 तक कॉमर्स विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में 36 वर्ष कॉलेज को अपनी सेवाएं दीं । एक नवंबर 2022 से 30 नवंबर 2024 तक बतौर प्रिंसिपल कार्य किया और कुल 38 वर्षों के सेवाओं के बाद अपना कार्यकाल संपन्न किया। कॉलेज महा-सचिव मनोरंजन सिंह साहनी तथा कॉलेज निदेशिका डॉ वरिंदर गांधी ने उनके सफ़लतापूर्वक कार्यकाल पूरा होने उन्हें बधाई दी तथा अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कॉलेज के टीचिंग तथा नॉन-टीचिंग स्टाफ ने भी उन्हें बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। डॉ़ हरविन्द्र कौर ने अपने सकरात्मक व्यवहार से टीम के रूप में अपना कार्यकाल पूर्ण किया
Advertisement
Advertisement