करनाल के डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल रामपाल सैनी को मिली सीआरएसयू के VC की अतिरिक्त जिम्मेदारी
02:25 PM May 28, 2025 IST
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 28 मई
Advertisement
करनाल के डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल रामपाल सैनी को जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी की वीसी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उम्मीद थी कि यूनिवर्सिटी को फुल टाइम नया वीसी मिल जाएगा, लेकिन एक बार फिर यहां कामचलाऊ व्यवस्था की गई है। इससे पहले कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वीसी सोमनाथ सचदेवा यूनिवर्सिटी का कार्यवाहक वीसी नियुक्ति किया गया था।
पिछले साल जींद की सीआरएसयू के वीसी पद से प्रोफेसर रणपाल सिंह का कार्यकाल पूरा हो गया था। उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार ने सीआरएसयू में फुल टाइम वीसी लगाने के बजाय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा को सीआरएसयू के वीसी का एडिशनल चार्ज दिया था। लगभग 10 महीने तक सीआरएसयू एडिशनल वीसी के हवाले रही।
Advertisement
Advertisement